Breaking News

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आज 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन गोवर्टमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ गारमेंट टेकनॉलॉजी अमृतसर मे करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 21 जून ; नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आज 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन गोवर्टमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ गारमेंट टेकनॉलॉजी अमृतसर मे करवाया गया, कार्यक्रम मे 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, कार्यक्रम के मुख्य मेहमान प्रिन्सपल बरिंदर्जीत सिंह जी रहे। कार्यक्रम मे योग शिक्षक जतिंदर वर्मा रहे जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने बताया की जिले मे सभी ब्लॉक मे विभिन्न युवा मंडलों के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के योग दिवस का विषय स्वयं एवं समाज के लिए योग रखा गया है। कार्यक्रम के माध्यम से योग को जीवन शैली मे अपनाने की अपील एवं सपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने टेलीफोन एक्सचेंज से अंदरून शहर की मार्किटो में चलाया सफाई अभियान कहा आने वाले दिनों में सफाई व्यवस्था को बेहतरीन बनाएंगे

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 27 अप्रैल 2025:केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज …