कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 4 दिसंबर 2024: सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अकाली दल के अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं है। अगर किसी को आपत्ति है तो वो श्री अकाल तख्त साहिब पर ऐतराज जता सकता है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद भयावह है। सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सजा दी जा चुकी है और अगर किसी को उस पर आपत्ति है तो वो खुद जा फिर एक डेलिगेशन के साथ श्री अकाल तख्त साहिब पर जत्थेदार साहिबान से मुलाकात कर सकता है लेकिन ऐसे करना कहीं भी सही नहीं है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि श्री हरिमंदिर सिंह साहिब में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। वो स्थान सर्वोच्च है। पुलिस ने बेहद मुस्तैदी से इसे रोका लेकिन अब सरकार को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। सांसद औजला मांग की कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए और आरोपी को सजा दी जाए वहीं पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को भी सही करने के लिए सख्त फैसले लिए जाएं।
Check Also
नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …