चंडीगढ़ के सभी क्षेत्रो में खुलने चाहिए जन औषधि केंद्र : टंडन

कल्याण केसरी न्यूज़ चंडीगढ़ 2 फ़रवरी 2025 : ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जन औषधि योजना के अंतर्गत देश भर में 10000 के करीब जन औषधि केंद्र खोले गए हैं | इन केंद्रों पर स्थानीय लोगों को 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं | चंडीगढ़ में भी विभिन्न स्थानों पर इनको खुलने से चंडीगढ़ की जनता को भी सीधा सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है | हमारे युवा स्टार्ट अप के माध्यम से जन औषधि केंद्रों को खोल कर न केवल अपनी आजीविका कमा रहे हैं बल्कि अन्यों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं | ” ये बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व् हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने चंडीगढ़ के गाँव अटावा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया और जनता को समर्पित किया | गौरतलब है कि इस केंद्र को भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मेडिकल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रिंस बंदुला ने अपनी धर्मपत्नी मोनिका बंदुला के नाम पर लिया है और इस से पहले गत पांच वर्ष पूर्व प्रिंस बंदुला अशदियने सबसे पहला सेंटर गाँव मलोया में खोला था जिसकी सफलता के उपरान्त उन्होंने अपनी पत्नी को खुलवा कर दिया |

अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर हरप्रीत कौर बबला, पार्टी के उपाध्यक्ष दविंदर बबला, पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया,व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर, जिला अध्यक्ष खुशविंदर सिंह, दीपक महाजन मंडल अध्यक्ष ,गुरदीप सिंह,हरभजन सिंह, सुरेश महाजन,गोपी,कुलविंदर सिंह, दिनेश कुमार मंडल महासचिव , पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलशन गिरधर, संजय पटेल,एन एस रावत,सुनील गोयल,भुलई राम, संजय वर्मा, दीपांशु, संजीव ढल्लचन्द्र भूषण शर्मा आदि ने भी भाग लिया और बधाई प्रदान की | उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए संजय टंडन ने कहा कि आज देशभर में जन औषधि केंद्रों पर लगभग 2000 प्रकार की दवाइयां जोकि सरकार द्वारा पारित हैं को उपलब्ध करवाया जा रहा है | इन जैनरिक दवाइयों का दाम ब्रांडेड दवाइयों से बहुत ही कम है जिसको हर व्यक्ति खरीद कर अपना सस्ता इलाज करवा सकता है | इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने तो सभी डॉक्टरों को आगाह भी किया है कि वे दवाइयों के नाम के स्थान पर उनके साल्ट का नाम लिखे ताकि गरीब व्यक्ति जन औषधि से उसको खरीद सके | ये वास्तब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकरात्मक सोच का परिणाम है कि आज चाहे गरीब हो या अमीर सभी जन औषधियों से दवाइयां खरीद रहे है | उन्होंने इस नए केंद्र के खुलने पर प्रिंस बन्धूला व् उनकी धर्मपत्नी को हार्दिक बधाई प्रदान की |
इस मौके पर मेयर हरप्रीत कौर बबला ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में जितने भी जन औषधि केंद्र खुले हैं वहां पर लोग जाकर बाजार से मिलने वाली महंगी दवाई को वहां से बहुत ही कम दाम पर ले पा रहे हैं | अभी चंडीगढ़ की कालोनियों, गाँवों और सेक्टरों में और अधिक जन औषधि केंद्र खुलने बाकी हैं | लोग इनसे प्रेरणा पाकर शेष स्थानों पर भी जन औषधि केंद्र खोल सके इसके लिए उनको प्रेरित करने की आवश्यकता है |

Check Also

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 3 फरवरी ; सात साल पहले, हमने 2018 में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स …