डिपोर्ट किए भारतीयों का मुद्दा संसद में उठाएंगे सांसद औजला

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 4 फरवरी 2025 ; अमेरिका से आज डिपोर्ट किए गए भारतीयों का मुद्दा सांसद गुरजीत सिंह औजला संसद में उठाएंगे। सांसद औजला ने कहा कि सरकार उन भारतीयों के रोजगार के लिए प्रयास करे क्योंकि यहां उन्हें रोजगार नहीं दिया गया तभी वो विदेशों में जाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी नाकामयाबी है कि युवा विदेशों में गए।

डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर सांसद औजला ने कहा कि सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अन्य देशों में लोग अमेरिका से वापिस भेजे जा रहे हैं और यह उनके देश की पालिसी है। इसीलिए अमेरिका पर दोष देने की बजाए अपने देश की समर्था दिखाएं। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कहते कि इन लोगों को पैसे दिए जाएं बल्कि इन लोगों को पुर्नवास की कोशिश की जाए। इनके रोजगार के लिए पूरा प्रयास किया जाए ताकि यह लोग अपने देश में इज्जत से काम कर सकें और रह सकें।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि डिपोर्ट किए जाने का एक कारण वहां की सरकार की पालिसी है तो दूसरा कारण बढ़ता अपराध, फिरौती की घटनाएं भी हैं जिसमें वहां बैठे लोग नेटवर्क बनाकर चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ पंजाब या अमृतसर का नहीं है बल्कि पूरे देश के अलग – अलग स्थानों से लोग वापिस भेजे गए हैं इसीलिए इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा और इन भारतीयों की मदद के लिए आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर स्टेट की सरकार मदद करे और उन्हें रोजगार शुरु करवाकर दे। उन्होंनें वापिस आए लोगों से भी कहा कि वह भी पूरा हौंसला रखें और यहां मेहनत करें और अपने देश में इज्जत से रहें।

Check Also

नशे के खात्मे के लिए अधिक से अधिक शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करें – अतिरिक्त उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 28 फरवरी 2025–आज अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती ज्योति बाला की अध्यक्षता में तथा …