भारतीयों को जंजीरों में देख खुद को हथकड़ी पहने संसद पहुंचे सांसद गुरजीत औजला

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 7 फरवरी ;  अमेरिका से डिपोर्ट किए  गए भारतीयों के साथ अपराधियों जैसे व्यवहार पर भड़के सांसद गुरजीत सिंह औजला आज संसद में जंजीरे पहनकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपने लोगों के साथ इतना घटिया व्यवहार किया गया और सरकार चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें जवाब देना ही होगा।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि इललीलगल इमीग्रेंट्स को हथकड़ियां पहनाकर औऱ पैरों में जंजीरे बांधकर एयरफोर्स के जहाज में भेजा गया। उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया गया जबकि वो अपराधी नहीं है। उन्होंने कहा सरकार को पहले से पता था कि अमेरिका भारतीयों को डिपोर्ट कर रहा है तो फिर उन्होंने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम क्यों नहीं किया। क्यों उन भारतीयों को ऐसे अपराधियों की तरह लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना घटी है और देश की गरिमा पर चोट है। सरकार ने अपने ही नागरिकों का यह अपमान क्यों होने दिया?

उन्होंने कहा कि यह भारत की गरिमा, संप्रभुता और विदेश में रहने वाले हर भारतीय के सम्मान के बारे में है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों में व्यस्त है जिसके कारण प्लेन को दिल्ली में नहीं लैंड होने दिया गया क्योंकि तब उन्हें जबाव देना पड़ता। उन प्लेन में हर स्टेट के लोग थे लेकिन जबाव ना देना पड़े इसीलिए उसे अमृतसर में लैंड करवाया गया और बाहर से ही उन्हें रवाना कर दिया गया। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि अपने लोगों के साथ इस शर्मनाक व्यवहार को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे! सरकार को इस विश्वासघात के लिए जवाब देना ही चाहिए।

Check Also

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने हलके के विकास प्रोजेक्टों को लेकर अधिकारियों व गणमान्यों के साथ समीक्षा बैठक की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 26 फरवरी ; पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने …