कल्याण केसरी न्यूज़ 13 फरवरी ; पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब के वित मंत्री हरपाल सिंह चीमा बताया किपंजाब सरकार की आज बहुत टाइम बाद कैबिनेट की मीटिंग हुई।इस मीटिंग में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि विभिन्न विभागों में तीन हजार पदों पर भर्ती कर युवाओं को नौकरी दी जाएगी।इनमें 2000 पीटीआई टीचर भर्ती होंगे, जबकि सेहत विभाग में 822 पदों पर भर्ती होंगी।
एनआरआई लोगों के मसलों को पहल के आधार पर हल करने के लिए 6 नई कोर्ट स्थापित की जाएगी।पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। छठें वेतन कमीशन का एरियर विभिन्न चरणों में 2028 तक दिया जाएगा।हालांकि अगर पहले बजट का प्रावधान हो जाता है, तो इसकी अदायगी पहले की जाएगी।उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से लोगों को काफी फायदा होगा।24 व 25 फरवरी को होगा विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया जाएगा।यह मीटिंग दोपहर 12 बजे शुरू हुई मीटिंग तीन बजे तक चली।