कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर दिनांक 13 फरवरी ; पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय अमृतसर द्वारा होटल स्योरस्टे, डी ब्लॉक, रंजीत एवेन्यू में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साक्षी साहनी, उपायुक्त, अमृतसर तथा विशेष अतिथि के रूप में राजेश कुमार, महाप्रबंधक, पीएनबी प्रधान कार्यालय, गुर इकबाल सिंह, एजीएम, जिला उद्योग केंद्र, अमृतसर ने शिरकत की। इस अवसर पर पीएनबी अंचल कार्यालय अमृतसर से उप अंचल प्रमुख बॉबी तंवर उपस्थित रहे।सर्वप्रथम उपायुक्त महोदया, महाप्रबंधक महोदय, उप अंचल प्रमुख महोदय तथा मंडल प्रमुख महोदय ने दीप प्रज्वलित किया, फिर लाला लाजपत राय की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। तत्पश्चात ब्रजेश कुमार यादव, मंडल प्रमुख (डीजीएम) अमृतसर ने पौधा देकर साहनी, राजेश जी, तंवर जी व गुर इकबाल जी का स्वागत किया।डीजीएम यादव ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज देशभर में लगभग 150 केंद्रों पर एमएसएमई मेले का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में मंडल कार्यालय अमृतसर द्वारा इस एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि एमएसएमई अर्थव्यवस्था की प्रगति में एक मजबूत स्तम्भ का कार्य करते हैं। एमएसएमई की इसी उपयोगिता को देखते हुए पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अत्यंत आसान शर्तों और न्यूनतम ब्याज दरों पर एमएसएमई ग्राहकों के लिए विभिन्न योजनाएँ शुरू की गयी हैं। उपायुक्त साहनी ने बताया कि एमएसएमई ही वास्तव में अर्थव्यवस्था को तीव्र गति से दौड़ाने वाला पहिया है। पीएनबी द्वारा एमएसएमई के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना, एमएसएमई तथा भारतीय अर्थव्यस्था के प्रति पीएनबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने पीएनबी की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आग्रह किया।उन्होंने जिला प्रशासन की नवोन्मेषी पहल ‘फ्यूचर टाइकून’ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वो छात्र हो, महिला हो, उद्यमी हो, दिव्यांग हो अपने आइडिया हमसे साँझा कर सकता है। सर्वश्रेष्ठ तीन आइडियाज को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और शार्क टैंक इंडिया की तर्ज पर निवेशक भी इनमें निवेश कर पाएंगे।
महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पीएनबी द्वारा हर प्रकार के ग्राहक वर्ग के लिए एमएसएमई योजनाएँ शुरू की गयी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल से कदमताल करते हुए पीएनबी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ऋण वितरित किए जा रहे हैं जिसमें समय और संसाधन दोनों की बचत हो रही है।
उप अंचल प्रमुख श्री बॉबी तंवर ने बताया कि पीएनबी द्वारा हर तरह के स्टार्टअप के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर योजनाएँ शरू की गयी हैं।इसके पश्चात मंडल कार्यालय टीम द्वारा पीपीटी के माध्यम से माननीय अतिथियों तथा ग्राहकों को पीएनबी की विभिन्न एमएसएमई योजनाओं से अवगत कराया गया। इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय ने अपने करकमलों से ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।अंत में उप मंडल प्रमुख श्री अनिल कुमार डावरा ने पीएनबी एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में पधारने के लिए श्रीमती साहनी, श्री राजेश कुमार, श्री बॉबी तंवर, श्री गुर इकबाल सिंह तथा सम्मानीय ग्राहकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंच संचालन श्रीमती प्रिया व सोनिया द्वारा किया गया।