कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 14 मार्चः कांग्रेस के सीनियर नेता और इंम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी ने आज पूर्वी हल्के में कृष्ण भक्तों संग होली का त्यौहार मनाया। मोहिंद्रा कालोनी स्थित मंदिर में आयोजित श्री मद् भागवत कथा में दिनेश बस्सी ने हाजिरी भरी और प्रभु श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने होली के रंगों को प्रभु के चरणों में आशीर्वाद लेते हुए मनाया। दिनेश बस्सी ने कहा कि होली रूठे हुए अपनों को मनाने का त्यौहार है वहीं यह श्री कृष्ण का भी पसंदीदा त्यौहार है इसीलिए इस दिन को पूरे दिल से मनाना चाहिए वहीं हुड़दंगबाजी से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें और पानी बर्बाद ना करें। उन्होंने पूर्वी हल्के के सभी लोगों के साथ – साथ अन्य शहर वासियों को भी होली की शुभकामनाएं दीं।