संत निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस का आयोजन किया चंडीगढ़

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 10 अप्रैल 2025:केवल आध्यात्मिकता ही मानव एकता को मजबूत कर सकती है, लोगों को एक-दूसरे के करीब ला सकती है तथा आपसी प्रेम और सद्भाव का माहौल बना सकती है। इसी भावना के साथ सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 अप्रैल 2025 को ग्राउंड नंबर 8, निरंकारी चौक, बुराड़ी में ‘मानव एकता दिवस’ का आयोजन किया जाएगा तथा इसके साथ ही भारत की प्रत्येक ब्रांच से श्रद्धालु शामिल होकर बाबा गुरबचन सिंह जी एवं मिशन के परम भक्त चाचा प्रताप सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा उनके महान जीवन से प्रेरणा लेंगे।संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी माननीय श्री जोगिंदर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से इस वर्ष भी संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के नेतृत्व में विश्व भर में 500 से अधिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविरों की निरन्तर श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

जिसमें 50,000 से अधिक रक्तदाता मानवता के कल्याण के लिए रक्तदान कर निस्वार्थ सेवा की मिसाल कायम करेंगे। मानव एकता दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल 2025 को संत निरंकारी सत्संग भवन, सेक्टर 30ए, चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।दिल्ली के बुराड़ी स्थित ग्राउंड नंबर 8 में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में विभिन्न अस्पतालों के प्रशिक्षित डॉक्टर और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम भाग लेगी। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में आयोजित रक्तदान शिविरों में रक्त एकत्रित करने के लिए स्थानीय अस्पतालों के डॉक्टर और नर्स यह सेवा देने के लिए तत्पर रहेंगे। इसके अलावा सभी स्थानों पर सत्संग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।जैसा कि सभी जानते हैं, सतगुरु बाबा गुरबचन सिंह जी ने समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया। उन्होंने सचमुच प्रत्येक भक्त के जीवन को एक व्यावहारिक दिशा दी। जिसके लिए मानवता सदैव उनकी ऋणी रहेगी।इस रक्तदान अभियान की शुरुआत युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी ने 1986 में की थी। आज यह एक महाअभियान के रूप में अपने चरम पर है। पिछले लगभग 4 दशकों में आयोजित 8644 शिविरों में मानवता के कल्याण के लिए 14,05,177 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है तथा ये सेवाएं निरंतर जारी हैं।जन कल्याण के लिए चलाया जा रहा यह अभियान निरंकारी सतगुरु द्वारा दी गई शिक्षाओं को प्रतिबिंबित करते हुए एक दिव्य संदेश दे रहा है। जिससे हर जीव प्रेरणा ले रहा है और अपने जीवन को सफल बना रहा है।

Check Also

शिक्षा क्रांति से सरकारी स्कूलों में आएगा बड़ा बदलाव

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 18 अप्रैल 2025:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लाई गई शिक्षा …