कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2025:उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने गेहूं खरीद के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीदी गई फसल को मंडियों से स्टोर तक पहुंचाने का कार्य यथाशीघ्र जारी रखें ताकि किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।इस बीच, जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह ने बताया कि चालू रबी सीजन के दौरान अब तक जिले की मंडियों में करीब 2 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से करीब 190000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद भी हो चुकी है। अमनदीप सिंह ने बताया कि इस बार गेहूं की आवक काफी तेज रही है और कुछ ही दिनों में कुल अपेक्षित आवक का 25 प्रतिशत गेहूं मंडियों में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों में खरीद प्रबंधों को लेकर
एक भी देरी नहीं हो रही है तथा विभिन्न एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद एक साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों में पहुंची लगभग 96 प्रतिशत फसल की खरीद हो चुकी है।इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री अमनजीत सिंह संधू ने बताया कि एजेंसियों व निजी व्यापारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान एक साथ करें ताकि मंडियों में बोरियों का जमावड़ा न हो।उन्होंने कहा कि इस समय पनग्रेन, मार्कफेड, पनसप, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन, एफसीआई और कुछ निजी व्यापारियों द्वारा मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है और हमारा प्रयास है कि गेहूं की लिफ्टिंग सुचारू रूप से जारी रहे।