कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 मई 2025:आज प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री पंजाब स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला हलके में शिक्षा क्रांति के तहत राय सिख समुदाय के गांवों में आयोजित प्रभावशाली उद्घाटन समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई शिक्षा क्रांति ने सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा बदल दी है और बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में ये सीमावर्ती स्कूल अब निजी स्कूलों की तुलना में आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और शिक्षा के मामले में अप-टू-डेट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने स्कूली शिक्षा में इस क्षेत्र की उपेक्षा की थी, जबकि मान सरकार ने इन गांवों के साथ-साथ पूरे पंजाब में विकास कार्यों की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ग्रामीण सीमावर्ती स्कूलों में चारदीवारी न होने के कारण स्कूल परिसर में पढ़ते बच्चे और चरते-चरते जानवर एक ही जगह नजर आते थे। कैबिनेट मंत्री पंजाब स. धालीवाल ने सरहदी सरकारी एलीमेंट्री स्कूल तेरा राजपुतां में 50 लाख रुपए की लागत से, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बल लाबे दरिया में 10.65 लाख रुपए की लागत से तथा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल भुटनपुरा में 27 लाख रुपए की लागत से नए निर्माण एवं विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों के माता-पिता आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपने बच्चों को प्राइवेट व कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ाना पसंद करते थे, लेकिन अब
सरकारी स्कूलों का शिक्षा बुनियादी ढांचा मजबूत होने के कारण लोगों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने मेहनतकश राय सिख समुदाय से अपील की कि वे मेहनत व मेहनत से अपनी आजीविका कमाते हुए बच्चों को पढ़ाने में विशेष रूचि दिखाएं, क्योंकि शिक्षा के बिना वर्तमान युग में प्रगति के मामले में हर व्यक्ति अधूरा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है तथा राज्य की भगवंत मान सरकार शिक्षा क्रांति के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली को राष्ट्रीय व विदेशी स्कूलों के समान बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेज रही है, ताकि वे अच्छे हुनर हासिल कर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत कर अपने शैक्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने तथा अपने माता-पिता, स्कूल व इलाके का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खुशपाल सिंह धालीवाल, शिक्षा कोआर्डिनेटर अमनदीप कौर धालीवाल, बीईओ दलजीत सिंह सहित समूचा स्कूल स्टाफ, पंच सरपंच, स्कूल प्रबंधन समितियां, बच्चों के अभिभावक व अन्य गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।