कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 मई 2025:निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिहं औलख के दिशानिर्देश अनुसार नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिहं द्वारा पंजाब म्यूनिसिपल सर्वसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की गई। ज्ञात हो की नगर निगम द्वारा विश्व बैंक और ऐ.आई.आई.बी के सहयोग से पंजाब म्यूनिसिपल सर्वसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट (पिमसिप) चलाया जा रहा है। इसी प्रजोक्ट के अधीन अमृतसर बल्क वाटर स्पालई स्कीम (ए.बी.डब्लयू.एस.एस) प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत आने वाले समय में अपर बारी दौआब नहर के पानी को साफ करके घर-घर स्पलाई किया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिहं सैनी (रिटायर्ड चीफ़ इंजीनियर) द्वारा एडिशनल कमिश्नर को प्रोजेक्ट की अबतक की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि ओपरेशन सिंदूर की वजह से प्रावासी मजदूर वापिस अपने घरों पर चले गए हैं। जिसकी वजह से काम की गति काफी धीरे हो गई है। एडिशनल कमिश्नर ने बैठक में मौजूद लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल पटेल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा काम को पूरा करने की समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द मजदूरों की संख्या को बढ़ाऐ तथा साथ ही निमार्ण मशीनरी व अन्य जरूरी संसाधनों को भी बढ़ाऐ ताकि काम को
निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा की कंपनी द्वारा शहर में कहीं भी निमार्ण कार्य करने के दौरान आम लोगों की सुरक्षा और उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।वहीं पिमसिप प्रोजेक्ट के बारे में और जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले समय में नगर-निगम की सेवाओं का डीजिटलकरण किजा जा रहा है ताकि लोगों को आसानी और समय पर सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में निगम के रिकार्ड को डीजिटल किया जा रह है, जिसके टेंडर पर काम चल रहा है। इस मौके पर संदीप सिहं एस.ई सिवल, राजेंद्र शर्मा अश्वनी शर्मा सीनियर कंसट्रक्शन मैनेजर, शिव कुमार सोनी, रणजीत सिहं एं.डी.ओ, जितेद्रं वांसिल सी.एफ.ओ, विश्वजीत जी.ई, मनमीत आदि भी उपस्थित थे।