Breaking News

उर्दू आमोज के लिए दाखिले शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 3 जून 2025:भाषा विभाग पंजाब द्वारा उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तर पर छह महीने का कोर्स उर्दू आमोज चलाया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शोध अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि साल में दो सत्र जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर तक चलाए जाते हैं। जिला भाषा कार्यालय अमृतसर ने जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 तक के सत्र के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की है। इस कोर्स में किसी भी उम्र का व्यक्ति, सरकारी कर्मचारी/अधिकारी, अर्ध-सरकारी कर्मचारी, विद्यार्थी/व्यापारी दाखिला ले सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस पूरे कोर्स की फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है। इस कोर्स का क्लास समय शाम 5 से 6 बजे तक एक घंटा है। कोर्स पूरा करने के बाद विभाग द्वारा निर्धारित सिलेबस से परीक्षा ली जाती है और पास होने वाले व्यक्ति को सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। उर्दू कक्षाओं के इच्छुक अभ्यर्थी फार्म, फोटो, आधार कार्ड व पूर्ण शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की प्रतिलिपि सहित जिला भाषा कार्यालय, अमृतसर (कमरा नंबर 301, तीसरी मंजिल, जिला प्रशासनिक परिसर) में 30 जून, 2025 तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए शोध अधिकारी, जिला भाषा कार्यालय, अमृतसर से मोबाइल नंबर: 98779-81382 पर संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा, राज्यभर में सुरक्षा बढ़ाने और उच्च-स्तरीय नाके लगाने के निर्देश

डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठकें और आउटरीच …