Breaking News

अब पटवारी तबादलों में बाधा नहीं डाल सकेंगे और न ही रिश्वत देनी पड़ेगी-अमन अरोड़ाराजस्व विभाग के अधिकतर काम एक क्लिक पर होंगे

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 12 जून 2025:प्रशासनिक सुधार मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार द्वारा आज शुरू की गई राजस्व विभाग की सेवाओं के लिए पंजाब के लोगों को बधाई दी और कहा कि यह राज्य से भ्रष्टाचार को खत्म करने में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब लोगों को जमीन जायदाद की रजिस्ट्रेशन, तबादला, फर्द बदर आदि के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि वे यह काम अपने मोबाइल से ही एक क्लिक पर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज आम लोगों से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है और ये सभी सेवाएं ईजी जमाबंदी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं या फिर फोन नंबर 1076 पर डायल करके घर बैठे यह सेवा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में करीब 40 लाख लोग फर्द की नकल लेने के लिए फर्द केंद्रों में जाते हैं और 45 करोड़ रुपए फीस देते हैं, जबकि अब यह काम मोबाइल फोन के जरिए हो सकेगा और इससे पंजाबियों को 22 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी। इसके अलावा पटवारी के पास जाने, लाइन में लगने या रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह पंजाब में हर साल करीब 8 लाख म्यूटेशन होते हैं, जिनमें से 6 लाख म्यूटेशन रजिस्ट्री से और 2 लाख वंशानुगत म्यूटेशन होते हैं। इन म्यूटेशन को करवाने के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब न तो पटवारी म्यूटेशन

में बाधा डाल पाएंगे और न ही उन्हें रिश्वत देनी पड़ेगी। म्यूटेशन का पूरा काम पारदर्शी होगा और यह 30 दिनों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई या दफ्तरों के धक्के खाने की जरूरत नहीं है। आपका केस डिजिटल तरीके से पटवारी से तहसीलदार के पास चला जाएगा और आपको व्हाट्सएप पर तुरंत सूचना मिल जाएगी। इसी तरह, फर्द बदर सेवा को ऑनलाइन कर दिया गया है और राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटियां आसानी से दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कोई भी नागरिक 500 रुपये प्रति वर्ष शुल्क देकर अपनी आय का रिकॉर्ड दर्ज करवा सकता है और जब भी वह दुनिया के किसी भी कोने में होगा, जब भी कोई उसकी आय से छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसे उसके व्हाट्सएप नंबर या ईमेल पर अलर्ट मिल जाएगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडिया ने इन कदमों को आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार विरोधी और लोक हितैषी सोच का परिणाम बताया और इस ऐतिहासिक अवसर के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सुधारों का यह दौर अभी भी जारी है और भविष्य में और भी लोक हितैषी सुधार किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग वर्मा, राजस्व विभाग की सचिव श्रीमती सोनाली गिरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …