कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 जून 2025:भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन अमृतसर जिले के गांव अवान में चल रहे पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अवान (नजदीक रामदास) अमृतसर में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए छठी कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 29.07.2025 है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. हेम राज सिंह ने बताया कि छठी कक्षा में दाखिला फार्म भरने के इच्छुक अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01.05.2014 से 31.07.2016 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी का अमृतसर जिले के ब्लॉक अजनाला-1, अजनाला-2, मजीठा-1, मजीठा-2, राया-1, राया-2 और तरसिक्का के क्षेत्रों का स्थायी निवासी होना जरूरी है और उसका स्कूल इन ब्लॉकों के क्षेत्र में आता हो, केवल उपरोक्त ब्लॉकों के विद्यार्थी ही अवान स्कूल के लिए फार्म भर सकते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 और 2024-25 में उपरोक्त ब्लॉकों के सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में तीसरी और चौथी कक्षा बिना फेल पास की हो और शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान परीक्षार्थी उपरोक्त ब्लॉकों के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में केवल पांचवीं कक्षा में पढ़ता हो। छठी कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा तिथि शनिवार 13 दिसंबर 2025 को होगी। प्रिंसिपल डॉ. हेम राज सिंह ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय एक उत्कृष्ट संस्था है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। यह एक आवासीय विद्यालय है, जिसमें विद्यार्थियों को आवास एवं शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कम्प्यूटर, गायन-वादन आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कक्षा 6 के लिए प्रवेश फार्म नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर निःशुल्क भरा जा सकता है। पंजीकरण एवं इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट https://Navodaya.gov.in तथा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs. पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
Check Also
ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …