कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 5 जुलाई 2025:शहरों व कस्बों की सड़कों पर आने वाली समस्याओं को दूर करने, उन्हें सुरक्षित व सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पहल करते हुए डिप्टी कमिश्नर अमृतसर श्रीमती साक्षी साहनी ने जिले में तैनात विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारियों, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों, एसडीएम, तहसीलदारों को जिले के शहरों व कस्बों की सड़कों को ‘अनुकूलित’ करवाने की मुहिम शुरू की है।यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साहनी ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि शहरों व कस्बों की सड़कें आवागमन के लिए सुरक्षित हों और उनका आसपास का वातावरण भी सुंदर हो, इसलिए हम प्रत्येक शहर व कस्बे का 10-10 किलोमीटर हिस्सा विभिन्न अधिकारियों को देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये अधिकारी अपने-अपने 10 किलोमीटर हिस्से में सड़क मरम्मत, पौधारोपण, लाल बत्ती, चेकप्वाइंट, सूचना बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्ट्रीट लाइट आदि की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा को लेकर उन्हें जो भी महसूस होगा, वे संबंधित विभाग से करवाएंगे। इसके साथ ही वे ऐसे स्थानों की पहचान करेंगे जहां सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं और वहां यातायात पुलिस के साथ विचार-विमर्श कर बदलाव करवाएंगे ताकि लोगों का सफर सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमने पहले चरण के तहत जिले में 41 ऐसी सड़कों की पहचान की है, जिन्हें अगले एक-दो दिन में अपना लिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारा यह प्रयोग सफल होगा और हम सभी शहरों और कस्बों में इस पहले चरण को लागू करके लोगों के लिए सुरक्षित और सुंदर मार्ग विकसित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए शहर की एक सड़क को भी अपनाऊंगा और सभी अधिकारी मेरे साथ 10-10 किलोमीटर की दौड़ भी लगाएंगे।
Check Also
ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …