
कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 21 जनवरी 2026: सेक्टर-32 स्थित सेवक फार्मेसी में हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात को चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपियों को जीरी मंडी चौक के पास मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अवस्था में काबू किया गया, जबकि अन्य को मौके से दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को दो अज्ञात युवक सफेद एक्टिवा पर सवार होकर फार्मेसी पहुंचे थे और दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुए दो राउंड फायर किए थे। जांच में सामने आया कि यह वारदात जबरन वसूली की साजिश का हिस्सा थी, जिसकी साजिश विदेश में बैठे हैंडलर सबा गोबिंदगढ़ द्वारा रची गई थी।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने हाल ही में जालंधर में भी एक प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी पर फायरिंग की थी और मोहाली में चार पहिया वाहन लूटने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्तौल, जिंदा कारतूस, हेरोइन, अफीम, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
यह मामला एसपी/क्राइम चंडीगढ़ जसबीर सिंह के नेतृत्व में, डीएसपी/ क्राइम धीरज कुमार की निगरानी में तथा थाना क्राइम के एसएचओ सतविंदर और जांच टीम की अगुवाई में सुलझाया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ चार अलग-अलग मामलों-सेक्टर-32 फायरिंग कांड, एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा बरामदगी, जालंधर में कार पर फायरिंग और पुलिस पर फायर करने से जुड़ा आर्म्स एक्ट मामला-का खुलासा हुआ है।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र