निरंकारी माता सविंदर हरदेव जी को लाखों भक्तों द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

                 अंतिम संस्कार किया गया निगम बोध घाट पर

दिल्ली :निरंकारी माता सविंदर हरदेव जी महाराज को आज यहाँ लाखों श्रद्धालु भक्तों द्वाराअत्यंत भक्ति भाव से विदाई दी गई।उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 9.30 बजे बुराड़ी रोड स्थित ग्राउंड नं. 8 से प्रारंभ हुई और दोपहर लग भग 1.00 बजे निगम बोध घाट पर पहुंची।

अंतिम यात्रा नेवास्तव में एक शोभा यात्रा काही रूप धारण कर लिया।माता जी का पार्थिव शरीर फूलों से सुसज्जित एक खुले वाहन पर रखा गया जिस पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी तथा उनकी दोनों बहने एवं गुरु परिवार के अन्य सदस्य साथ रहे।
इससे पहले सद्गुरु माता सुदीक्षा जी तथा माता सविंदर  हरदेव जी की दो अन्य सुपुत्रियों ने शाल भेंट करकेअपने श्रद्धा सुमन अर्पित  किये। समस्तसाध संगत की ओर से संत निरंकारी मंडल के अध्यक्ष श्री गोबिन्द सिंह जी तथाअन्य प्रबंधक तथा प्रचारक महापुरूषों ने भी शालतथा फूलों के गुलदस्ते भेंट करके अपनी श्रद्धा व्यक्त की।इनमें बहुत से महापुरूष दूर-देशों से आए थे।
लग भग 10 किलोमीटर लम्बी इस यात्रा में संत निरंकारी मिशन की परंपराओं के अनुसार सबसे आगे भारत तथा दूर देशों के सेवादल सदस्य और उनके पीछे देश तथा दूर देशों सेआये हुए  प्रबंधक तथा प्रचारक महापुरूष सफे ददुपट्टा पहन कर चल रहे थे । रास्ते में सड़कों के दोनों किनारों  पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने खड़े होकर माता सविंदर हरदेव जी महाराज को स्नेहपूर्वक विदाई दी। अंतिम संस्कार की औपचारिकता सद्गुरु माता सुदीक्षा जी तथा गुरु परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में माता जी की बड़ी सुपुत्री समता जी के बेटे हार्दिक जी ने निभाई।

माता सविंदर हरदेव जी महाराज लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे परंतु उन्होंने इसे मिशन की गतिविधियों में बाधा का कारण बनने नहीं दिया ।उन्होंने दो वर्ष से भी अधिक संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक सद्गुरु के रूप में मार्ग दर्शन कियाऔर 16 जुलाई , 2018 को अपनी सबसे छोटी सुपुत्री सुदीक्षा जी को मिशन की बाग डोर सौंप दी।औपचारिक समारोह 17 जुलाई, 2018 को सम्पन्नहुआ जिसमें देश तथा दूर देशों सेआये लाखों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया । इसके पश्चात् माता जी का स्वास्थ्य और कमजोर होता गयाऔर वे 5 अगस्त, 2018 को लग भग सायं 5.15 बजे नश्वर शरीर त्याग कर ब्रह्मली नहो गये। उसी शाम से उनके शरीर को ग्राउंड नं.8 मेंअंतिम दर्शनों के लिये रखा गयाऔर यह कार्यक्रमआज सुबह तक चलता रहा। अनुमान है कि दिन-रात दर्शन करने वालों की संख्या पांच लाख से भीअधिक रही।

आज निगम बोध घाट पर भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण मंत्री श्री हर्षवर्धन ने भीअपने श्रद्धा सुमनअर्पित किये।
माता सविंदर हर देव जी के जीवन तथा शिक्षाओं से प्रेरणा लेने के लिये संत निरंकारी मिशन की ओर से प्ररेणा दिवस भी आज ही मनाया जारहा है जिसकी अध्यक्षता सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज कर रहे हैं ।

Check Also

सांसद विक्रम साहनी पंजाब के सीमावर्ती जिलों में कौशल केंद्र स्थापित करेंगे

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर 7 अप्रैल 2025ः पंजाब में नशे से निपटने और युवाओं के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *