शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस के अवसर पे समागम का आयोजन

अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस के अवसर पर  समागम का आयोजन जो की संत सिंह सूखा सिंह मोर्डर्न हाई स्कूल में मनाया जाना था , प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपई के अचानक स्वर्गवास हो जाने के कारन जिला प्रशासन द्वारा रद किये जाने के कारन जिला प्रशासन द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिये टाउन हॉल में शहीद मदन लाल ढींगरा के पुतले संखेप श्रद्धांजलि समागम कावाया गया। ,जहा नवजोत सिंह सिद्धू  स्थानक सर्कार बारे मंत्री ने श्रधांजलि अर्पित करतर शहीदो को याद किया।

इस मोके प्रेस से बात-चीत करते मंत्री सिद्धू ने कहा की शहीद सारे देश के अनमोल विरसा है। उन्होंने कहा की आज़ादी प्राप्त करने के लिए लाखों ही देश भगतों , शूरवीर योद्धा ने क़ुरबानी दी है , जिनकी बदौलत हम आज आज़ाद देश में घूम रहे है। उन्होंने कहा की आज कल दे नौजवान पीड़ी को शहीदो दवा दर्शाये गए मार्ग  कर उसकपे चलना चाहिए। इस मोके पर प्रेस से बात-चीत करते डिप्टी कमिश्नर कामदीप सिंह संघ ने बताया की पंजाब सर्कार द्वारा हर बार की तरह इस बार भी राज पधरी समागम अमृतसर में रखा गया था , जोकि सं सिंह सूखा सिंह मोर्डर्न स्कूल में करवाने की साड़ी तयारिया भी कर ली गयी थी ,पर शाम को श्री वाजपई दे अकाल चलने के कारन सर्कार द्वारा शोक एलान देने क कारन समागम रद करना पद गया था  , पर शहीद को श्रद्धांजलि भी करने के लिए यह स्थान , जो की उनके जनम स्थान के पास है।

इस मोके पर करमजीत सिंह रिन्तु मेयर नगर निगम अमृतसर , कमलदीप सिंह संघ डिप्टी कमिश्नर अमृतसर , एड. श्रीवास्तव पुलिस कमिश्नर , शिवराज सिंह बॉल अतिरिक्त  कमिस्शनर जर्नल , राजेश शर्मा एस.डी.एम्  अमृतसर-2 , ए.डी.सी.पी जगजीत सिंह वालिया और सख्शियत ने भी श्रद्धांजलि दी।

Check Also

25 सितंबर 2024 को जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो अमृतसर में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 सितम्बर 2024:–पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार एवं व्यवसाय योजना के तहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *