होशियारपुर (विकास सूद): जिला परिषद, पंंचायत समितियों और लोक सभा चुनावों में भाजपा वर्करों ने पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़े है। हार जीत को पीछे छोड़ कर लोगों में जाकर उनकी मुश्किलों को सुना व समझा है। सांपला ने कहा ने कहा कि पूरे पंजाब में इन चुनावों में कांग्रेस ने लोकतंत्र हत्या की है। सरकारी बल का दुर्पपयोग करके नतीजों में भी हेराफेर की है। उन्होने कहा कि सरकार की इस धक्केशाही का लोगों में भी व्यापक रोष है। भाजपा कार्यकर्ता हर चुनौती को बाखूूूबी से स्वीकार करता है और आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए आज से ही तैयारी शुरु करके बडी जीत हासिल करेगा।
Check Also
रेलवे स्टेशन अमृतसर पर 60 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: गत दिवस एएसआई रजिंदर सिंह (349) के नेतृत्व …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र