लुधिआना ( गुलशन सिंह)- दरबार लख दाता लाला वाले पीर गुसपाक गियारवी वाली सरकार पंज पीर जी का पांचवा सालाना समेलन मेला का आयोजन। टावर लाइन 4 ,टिब्बा रोड में बहुत ही श्रद्धा व् धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे कई सामाजिक और राजनीतिक लोगो ने हाजरी भरी, और इलाका निवासियों ने माथा टेककर पीरो का आशीर्वाद लिया। गद्दी पर विराजमान नशीन करनैल जी की और से संगतो का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर हिमत सिंह, पतरकार गुलशन सिंह, प्रेम सिंह,सुखदेव सिंह, दलीप सिंह, गुरदीप सिंह, अमृतपाल सिंह,भूपिंदर सिंह व भारी संख्या में इलाका निवासी उपस्तिथ थे।
Check Also
बचपन प्ले स्कूल ज़ीरकपुर ने 12वां सालाना जलसा मनाया: “स्माइल एंड स्पार्कल्स – द कलर्स ऑफ़ इंडिया”
कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: बचपन प्ले स्कूल, पटियाला रोड, ज़ीरकपुर ने अपना …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
