लुधियाना (गुलशन सिंह)- आज जिला लुधियाना भारतीय जनता पार्टी में श्री जतिन्दर मित्तल को भाजापा अध्यक्ष और श्री मोदगिल जी को भाजापा जिला महा सचित नियुक्त किया गया। भाजपा नेता श्री दीपक गुप्ता ने हाई कमान एव पंजाब वुधान श्री शषेत मालिक पंजाब महा मंत्री श्री प्रवीण वंसाल और सभी सीनियर लीडरनिप का आभार प्रकट किया। भाजापा नेता और समाज सेवक श्री दीपक गुप्ता ने वतामा श्री मित्तल जी के जिला प्रधान और मोदगीव जी के जिला महामंत्री बनने पर कार्य कर्ताओ में ख़ुशी की लहार दिखाई दे रही और सभी पुराने वर्कर सक्रिय दिखाई दे रहे थे। दीपक गुप्ता जी इस ख़ुशी के मोके पर जतिन्दर मित्तल जी और सुनील मोदगिल जी को अपनेवृजमोहन वासंल, वेद भण्डारी, सुनील मेहता, अनिल वाजवा, संजय गोशर्मा, चंदन गुप्ता, डीप आहूजा व् अन्य के साथ उन्हें बशुभ कामनाये दी और सभी के मुँह मीठा किया सरोपे और बोके भी भेट किये। भाजापा नेता दीपक ने भारतीये जनता पार्टी को समूह लीडरशिप को पार्टी वर्कर, स्पॉटर समूह शहर वासियो को हार्दिक वधाई और शुभ कामनाये दी.
Check Also
मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह
कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र