अखंड सौभाग्य पर्व करवाचौथ फेस्ट का पोस्टर किया लॉन्च

अमृतसर (हिमांशु) : रुतू हार्ट एंड सोल द्वारा आयोजित अखंड सौभाग्य पर्व करवाचौथ फेस्ट का पोस्टर स्टूडियो जै  में लॉन्च किया गया।  इस मोके पर आर्गेनाइजर रूबी व रितु बताया की यह कार्यक्रम शनिवार, 27 अक्टूबर दुपहर को होटल हॉलिडे इन में करवाया जा रह है। जिस में पॉलीवूड इंडस्ट्री की सेलिब्रिटी व और भी मशहूर हस्तिया शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में हिंसा लेने वालो में से MRS  करवाचौथ क्वीन और 20 टाइटल दिए जायेंगे।

मनोरंजन के लिए इस अवसर पर पम्मी आंटी भी शामिल होंगे और साथ ही तम्बोला व और भी गेम्स का आयोजन किया गया है। हर गेस्ट के लिए स्टूडियो जै के फ्री सर्विस वाउचर , वेलकम और रिटर्न गिफ्ट्स भी प्रदान किये जायेंगे।  इस अवसर पर रूबी बेहल , रितु कपूर (हार्ट एंड सोल), जै बब्बर , शोभित बब्बर (युथ कांग्रेस चेयरमैन) , हरप्रीत सिंह व् हिमांशु अरोड़ा (कल्याण केसरी) उपस्तिथ थे।

Check Also

रेलवे स्टेशन अमृतसर पर 60 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: गत दिवस एएसआई रजिंदर सिंह (349) के नेतृत्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *