एक को जानो एक को मनो और एक हो जाओ : विजय भाटिया

अमृतसर :रानी के बाग़ भवन में निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया था। वहा निरंकारी मिशन के प्रचारक व बहरीन के संयोजक विजय भाटिया उपस्तिथ थे। उन्होंने निरंकारी सत्संग में सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की सतगुरु से ब्रह्म को पा कर ही भक्ति संभव और सब से प्यार को बढ़ाना ही मिशन का सन्देश है और इसे हमे जन जन तक पहुँचाना है। घर के बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना गति नहीं मिलती ,किसी भी मनुष्य को यदि इस परमात्मा की जानकारी हासिल करनी है तो उसे पुरे गुरु की शरण में जाना पड़ेगा। गुरु ही परमात्मा से नाता जोड़ सकता है ।

71वे निरंकारी संत समागम में निरंकारी माता सुदिक्षा जी के आदेशों को याद दिलाते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने सारे मानव जाति से प्रेम भाव की बात कही है , वही हर एक मिशन के श्रद्धालु में होना चाहिए। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज सुखदेव और बहिन निरंजन भी उपस्तिथ थे और इस सत्संग मैं अमेरिका के महात्मा परमजीत और बहिन रेनू ने भी शिरकत की।

Check Also

भक्ति की सुगंध बिखेरता महाराष्ट्र का 59वां निरंकारी संत समागम, उमड़ा लाखों का जनसमूह

परमात्मा को जानकर हर पल उसके अहसास द्वारा आत्ममंथन संभव: निरंकारी सतगुरु माता जी कल्याण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *