छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन पर शारजहां में धूमधाम से मनाया

शारजहां (यु.ऐ.ई): शिवजयंती , छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन पर शारजहां में महाराष्ट्र कम्युनिटी द्वारा त्यौहार बहुत ही धूमधाम से 22 फ़रवरी 2019 को शारजहां एक्सपो सेंटर में सम्पन्न हुआ। उत्सव का उदघाटन शिवाजी महाराज के 13वे वंशज युवराज श्री संभाजी महाराज, जो राज्यसभा के सांसद भी है, के करकमलों द्वारा किया गया। इस उत्सव में लगभग 350 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही बीस विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी जैसे कि फैशन शो, जेवेलरी, प्रदेश के परंपरागत खानों इत्यादि का भी आयोजन हुआ।


इस तरह के कार्यक्रम करने का मकसद नई पीढ़ी को अपनी परंपरा और गर्वपूर्ण इतिहास से परिचय कराने तथा उसे जीवित रखने से है। इंस्पायर इवेंट कंपनी के डायरेक्टर मिस्टर संतोष मोरे और सिमरन मोरे द्वारा किया गया ये दूसरा वार्षिक आयोजन सराहनीय है।

Check Also

सांसद विक्रम साहनी पंजाब के सीमावर्ती जिलों में कौशल केंद्र स्थापित करेंगे

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर 7 अप्रैल 2025ः पंजाब में नशे से निपटने और युवाओं के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *