Breaking News

जनरल और ख़र्च ऑब्ज़र्वर और डिप्टी कमिशनर की तरफ से माईक्रो ऑब्ज़र्वरों की भूमिका अहम करार

जालन्धर : लोक सभा मतदान के लिए जालन्धर सांसदीय क्षेत्र में भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त किये गए जनरल ऑब्ज़र्वर आई.सैमूअल आनन्द कुमार, ख़र्च ऑब्ज़र्वर अमित शुक्ला और डिप्टी कमिशनर -कम-जिला चुनाव अधिकारी वरिन्दर कुमार शर्मा ने मतदान को निष्पक्ष एवं शांतमयी ढंग से पूर्ण करवाने के लिए माईक्रो ऑब्ज़र्वरो की भूमिका को अहम बताते हुए कहा है कि उनकी तरफ से चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के आँखें और कानों की भूमिका निभाई जायेगी। आज यहाँ डेवीऐट में माईक्रो ऑब्ज़र्वर के लिए करवाए गए प्रशिक्षण सैशन के दौरान बोलते हुए उन्होने कहा कि माईक्रो ऑब्ज़र्वर पर बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होने कहा कि पोलिंग स्टेशनों की तैयारी से ले कर चुनाव प्रकिया के पुर्ण होने तक माईक्रो ऑब्ज़र्वर एक सुरक्षा कवच की भूमिका भी निभाते हैं। उन्होने कहा कि माईक्रो ऑब्ज़र्वर मतदान से सम्भंधित मामलों में सीधे जनरल आ4जर्वर को रिपोर्ट करेंगे।

उन्होने कहा कि पूरे क्षेत्र में जिन पोलिंग स्टेशनों की संवेदनशील के तौर पर पहचान की गई है में माईक्रो ऑब्ज़र्वर की तैयनाती की जायेगी। उन्होने कहा कि वोटें पडऩे वाले दिन (19 मई को) माइक्रो ऑब्ज़र्वर की तरफ से समुच्चय चुनाव प्रक्रिया के बारे में लगातार जानकारी सांझी की जायेगी। उन्होने कहा कि माईक्रो ऑब्ज़र्वर चुनाव शुरू होने से पहले मोक पोल किये जाने को विश्वसनीय बनाने। इस अवसर पर लींड बैंक मैनेजर वतन सिंह, रूडसैट के डायरेक्टर जगदीश कुमार और अन्य उपस्थित थे।

Check Also

विधानसभा समिति ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाने पर दिया ज़ोर

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 30 जुलाई 2025: पंचायती राज इकाइयों पर विधानसभा समिति ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *