Breaking News

प्रिंसिपल राहत अरोड़ा हुए सम्मानित

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : स्ट्रांग बेसिक इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल राहत अरोड़ा को इंटरनेशनल एजुकेशन आइकॉन अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया। वह अवार्ड समारोह टेक्प्रोलब्बस की और से आयोजित किया गया जिसमे विभिन शिक्ष्ण संस्थाओ से सम्भंधित अध्यापक व प्रिंसिपल को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान एचई अर्जेंटीना के अम्बेस्डर तथा अन्य क=गणमान्य शामिल हुए। पप्रिंसिपल राहत अरोड़ा ने अवार्ड मिलने पर ख़ुशी प्रकट की और आयोजनकर्ताओं का ध्यनवाद किया। इस अवसर पर डायरेक्टर अनु अरोड़ा , एजुकेशन प्लेनेट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हर्षप्रतीक सिंह , ईशा गुरेली, विशाल सरपाल आदि ने भी उन्हें शुभकामनाऍ दी।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …