Breaking News

पार्षद विकास सोनी ने विकास कार्यो का लिया जायज़ा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : पार्षद व युवा नेता विकास सोनी ओर पार्षद अरुण कुमार पप्ल ने शहर के केन्द्रीय हल्के में आते इलाका वार्ड नंबर 49ओर वार्ड नंबर 59में चल रहे कामों का जायजा लिया। जहां सोनी ने शहर में चल रहे कामों का जायजा लिया और दोनों वार्डो का दौरा बी किया। इस मौके पर कारपोरेशन के उच्च अधिकारी बी मौजूद थे। इस मौके पर युवा नेता सोनी ने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश सोनी की रहनुमाई में शहर के केन्द्रीय हल्के की सभी वार्डो मैं विकास कार्यों का काम काफी हद तक हो चूका है और बाकी के विकास कार्यों के काम दो चार महीनो में पूरे कर दिए जाएंगे इस दौरान वार्ड नंबर 49 में आते इलाके चोंक पासिया में गंदगी कि शिकायत का सोनी ने मौके पर सेंट्री इंस्पेक्टर को बुला कर हल करवाया, इस मौके पर ,पार्षद पति सुनील कुमार कोंटी,राजीव छाबड़ा,शोभित बब्बर,पंकज कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।  

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …