संत निरंकारी मिशन द्वारा सम्पूर्ण भारत में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बाबा हरदेव सिंह जी के 66वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता अभियान में दिल्ली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से आये हुए हजारों कि संख्या में श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने फरमाया कि संत महात्मा सदैव ही ईश्वर की स्तुति व संतों का संग करते हुए जीवन में निष्काम भक्ति व सेवा को महत्व देते है। चाहे परिस्थिति कैसी भी हो वह सहज अवस्था में सत्संग, सेवा व सुमिरण को महत्व देते हुए जीवन जीते है। बाबा हरदेव सिंह जी ने भी पारिवारिक जि़म्मेदारियों को निभाते हुए सत्संग को सदैव ही प्राथमिकता दी और हमें भी उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए। सम्पूर्ण भारत में संत निरंकारी मिशन द्वारा 1320 सरकारी अस्पतालों में मैगा सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

इस स्वच्छता अभियान में लगभग 3.5 लाख स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, सेवादल और संत निरंकारी मिशन के सक्रिय सदस्य शामिल थे जिनकी सहायता से 1320 अस्पतालों, भवनों, शौचालयों, जल निकासी/जल क्षेत्रों और पार्को में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 बड़े सरकारी अस्पतालों में यह अभियान चलाया गया, जिनमें शामिल हैं: डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, डॉ बाबा साहिबअम्बेडकर अस्पताल, जग प्रवेश चंद्रा अस्पताल, लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, डा हेडगेवार आरोग्य संस्थान, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दीप चंद बन्धु अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर महरौली, रूरल हेल्थ एंड ट्रेनिंग सेंटर नजफ़गढ़। इसके अतिरिक्त कई सार्वजनिक पार्क इस अभियान में शामिल किये गए।यह सफाई अभियान प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलाया गया। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मिशन द्वारा 2003 से स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चलाये जा रहे हंै। 2010 से, विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे कि ऐतिहासिक स्मारकों, समुद्री तटों और नदियों के किनारों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों और विशेष रूप से प्रमुख रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाने के लिए पिछले 6-7 वर्षो से लगातार स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे है ।

 इन प्रयासों को जन-साधारण और भारत सरकार द्वारा बहुत सराहा गया है।अपने आदर्शो को व्यवहारिकता के धरातल पर मूर्त रूप देते हुए हमारे ‘जीवन कीसार्थकता तभी है जब यह दूसरों के लिए जिया जाए।’ बाबा हरदेव सिंह जी का मानव कल्याण के लिए यहीं दृष्टिकोण थाकि ‘प्रदूषण भीतर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है।’  परम् पूज्य सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की सभी सामाजिक गतिविधियों को नियमित रूप सेसंत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत जनकल्याण के लिए चलायाजा रहा है।

Check Also

स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्वीप गतिविधियों के तहत चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2024– डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनशाम थोरी और अतिरिक्त कमिश्नर …