Breaking News

शांडिल्य ने तालिबानी तबगीली जमात को बैन करने हेतु मोदी,शाह व केजरीवाल को भेजा पत्र

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने निजामुद्दीन मरकज में रहने वाले कट्टपंथियों को तालिबानी कहते हुए कहा कि जो भी मरकज में रहने वाला कट्टरपंथी कोरोना पॉजिटिव आए व जानबूझकर कोरोना फैलाते हुए दिखे तो उसे केंद्र सरकार देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करें । उन्होंने कहा देश के दुश्मनों का इलाज कर सरकार पैसे की बर्बादी न करें । वही शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह और विदेश मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर तब्लीगी जमात पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शांडिल्य ने कहा लाॅकडान के बाद मरकज में तब्लीगी जमात का आयोजन करने वाले आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। श्री हिन्दू तख्त राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य कहा कि तब्लीगी जमात के गैर-जिम्मेदार आयोजकों ने न तो सुरक्षा की परवाह की और न ही लोगों स्वास्थ्य की। उन्होंने यह आयोजन डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद भी किया । उन्होंने कहा इस प्रोग्राम ने देश और लोगों को गंभीर रूप से खतरे में डाल दिया है। खास बात तो यह है कि जमात में शामिल कई लोग अस्वस्थ थे लेकिन सरकार को सूचना नहीं दी गई। शांडिल्य ने कहा फ्रंट व तख्त कट्टरपंथियों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की निंदा करता हैं और मांग करता हैं कि सरकार को इस पर बैन लगाने के साथ आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए व आतंक फैलाने वाली धाराओं के तहत शिकंजा कसा जाए ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा दिल्ली पुलिस तब्लीगी जमात के उन सदस्यों की पहचान करें जिन पर स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों पर थूकने और अभद्रता करने का आरोप है । उन्होंने कहा ऐसे देशद्रोहियों को केंद्र सरकार गोली मारने के आदेश दें । ऐसे संवेदनशील माहौल में कट्टरपंथियों द्वारा यह हरकत किसी आतंकवादी घटना से कम नही है ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …