Breaking News

बूलोवाल नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल बना निरंकारी मिशन

कल्याण केसरी न्यूज़ होशियारपुर : सन्त निरंकारी मिशन कोरोना वाइरस की वजह से लॉकडाउन के दिन से ही मानव मात्र की सेवा में लगा है।सन्त निरंकारी  मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा तथा आदेश अनुसार इस कोरोना संकट की घड़ी में पूरे भारत वर्ष में सन्त निरांकरी मिशन सरकार को सहयोग दे रहा है। इसी कड़ी में सन्त निरंकारी मिशन के पठानकोट जॉन  होशियारपुर खेत्र की ब्रांच बुलोवाल साध संगत की तरफ से और मुखी महात्मा श्री लखविंदर सुमन जी ने हाथ से बने हुए मास्क बूलोवाल के थाना एसएचओ श्री अजमेर सिंह जी और टी पॉइंट पर अपनी ड्यूटी को निभाते हुए सभी पुलिस कर्मियों को फेस मास्क वितरित किए और उनको सम्मानित किया कि वह जो अपनी ड्यूटी को हम लोगों के लिए दिन रात एक कर रहे हैं ताकि हम सभी सुरक्षित रहें। SHO  श्री अजमेर सिंह जी ने सन्त निरंकारी मिशन की बहुत प्रशंसा की और कहा की इस मुश्किल घड़ी में मिशन दिन रात मानवता की सेवा में लगा है।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …