Breaking News

पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने दविंदर पहलवान द्वारा चलाए जा रहे लंगर में दिया राशन का सामान

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के कारण वार्ड नंबर 74 के जरूरतमंद लोगों को इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दविंदर सिंह पहलवान जी पिछले कई दिनों से लंगर लगाकर इन लोगों की हर संभव सहायता कर रहे हैं । इस दौरान आज पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी ने उनके निवास स्थान पर जाकर इस चल रहे लंगर में जरूरी राशन का सामान प्रदान किया । इस मौके पर दविंदर पहलवान जी ने कहा कि वह जोशी के आभारी हैं जिन्होंने खुद फोन करके उनसे किसी जरूरत के बारे में पूछा और आज वह खुद चलकर उनके घर आए हैं और लंगर के लिए जरूरी राशन का सामान प्रदान करवा कर जा रहे हैं और वह इसके लिए उनका हार्दिक धन्यवाद करते हैं । इस मौके पर जोशी ने कहा कि दविंदर सिंह पहलवान भारतीय जनता पार्टी के एक मेहनती कार्यकर्ता है और उनके छोटे भाई हैं और वह हमेशा ही उनके द्वारा किए जा रहे इन नेक कार्यों में उनके साथ हैं । उन्होंने कहा कि दविंदर जी द्वारा निर्स्वार्थ भावना से वार्ड निवासियों की की जा रही सेवा के लिए उन्हें उन पर गर्व है । इस मौके पर पार्षद अमन ऐरी, पार्षद अरविंद शर्मा, मुनीष शर्मा, मंजीत सिंह मिंटा, प्रदीप कुमार, विक्की शर्मा आदि मोजूद थे ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …