मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों से जनता को किया जागरूक

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :(राहुल सोनी ) प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष के कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुँचाने के चलते अमृतसर देहाती भाजपा के महामंत्री सुशील कुमार देवगन ने हल्का अटारी में पड़ने वाले गाँव चक्कमुकंद में बलजीत सिंह चक्कमुकंद व गुरमीत सिंह चक्कमुकंद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गाँव-वासियों से रु-ब-रु हुए I सुशील देवगन ने गाँव-वासियों को मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों के बारे में जागरूक किया I
देवगन ने गाँव-वासियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान देश की गरीब व जरूरतमंद जनता के हित्त में लिए गए फैसले के तहत डी.बी.टी. के माध्यम से महिलाओं व बज्रुगों के खातों में पैसे भेज कर उनकी आर्थिक मदद की है I देवगन ने बताया कि देश की गरीब व जरूरतमंद जनता को विश्व की सबसे बड़ी खाद्यअन्न योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा तीन महीने का फ्री राशन व् दालें दी चुकी हैं और अब इस योजन को नवम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है I उन्होंने बताया कि समूचे देश सहित पंजाब के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद के तहत 2000 रूपये की पहली किश्त उनके खातों में भेजी जा चुकी है I इसके अलावा छोटे व् बड़े उद्धयोगों को आर्थिक मंदी से उभारने के लिए कई तरह के आर्थिक लाभ देने के चलते आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी के उठाये क़दमों की सराहना कर रहा है I उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी के सटीक व कुशल नेतृत्व के चलते आज आज भारत का नाम विश्व-पटल पर रोशन हुआ है I सुशील देवगन ने बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए गरीब व् जरुरतमंद जनता के लिए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा भेजे गए मुफ्त अनाज को बाँटने में बहुत बड़ा राशन घोटाला किया है I देवगन ने मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे जाने वाले राशन को बाँटने में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद करके इस राशन को सरकारी तन्त्र के जरिये बंटवाया जाना चाहिए । इस अवसर पर गुरमीत शाह, बलजीत सिंह, पूर्व सरपंच झिरमल सिंह, पूर्व ससरपंच दलेर सिंह, जगतार सिंह आढ़ती, सुखदेव सिंह, जत्थेदार पिरमल सिंह, बोबल शाह, परमजीत शाह, बलविंदर सिंह, जगतार सिंह भकना, लखविंदर सिंह खुरमानियाँ व सोहन सिंह खासा भी उपस्थित थे I

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …