Breaking News

मुनीष शर्मा व उनकी टीम ने जनता की सेवा में किया हुआ है तन-मन-धन समर्पित: अनिल जोशी ।

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर(9 जुलाई ): कोरोना महामारी के दौरान वार्ड नंबर 77 से जिला भाजपा सचिव व वार्ड इंचार्ज मुनीष शर्मा व उनके साथियों ने जो लगातार डेढ़ महीने तक रोजाना 1000 जरूरतमंद लोगों को भोजन तैयार कर व 200 परिवारों को कच्चा राशन मुहैया करवाया है उसके लिए आज पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी ने उन्हें सम्मानित किया ।

जोशी ने कहा कि श्री मुनीष शर्मा व उनकी पूरी टीम ने अपना तन-मन-धन सब कुछ जनता की सेवा के लिए समर्पित किया हुआ है । इस कोरोना महामारी के दौरान जो उन्होंने अपनी सेहत या परिवार की प्रवाह किए बिना जरूरतमंद लोगों की सेवा की है यह काबिले तारीफ है ।

इस मौके पर विक्रम ऐरी, जसबीर सिह भोला जी, शम्मी शर्मा, विशाल कुमार, शेखर, शैरी शर्मा, बिक्का, आशीष ऐरी, शमशेर समरा आदि मौजूद थे ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …