
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,20सितम्बर : मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों के तहत पूरे पंजाब भर में किसान विरोधी बिल को लेकर पर्दशन किए जा रहे हैं इसी के चलते आज अमृतसर में केबनिट मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से विकास सोनी और मार्किट कमेटी के चेयरमैन के द्वारा आज किसानों के समर्थन में वार्ड नंबर 69 गांव मुले चक मै केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया,इस रोष प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के सीनियर नेताओं और किसानों ने हिसा लिया,इस अफसर पर बोलते पार्षद सोनी ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नितिन्यो के कारण पहले देश की अर्थ व्यवस्था खत्म हुई है,और अब मोदी ने किसान विरोधी बिल पास करके किसानों की कमर तोड़ दी है,जिसे बिल्कुल बरदाश नहीं किया जाएगा,उन्होंने कहा के देश भर के किसान इस किसान विरोधी बिल के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं उन्होंने कहा के इस बिल के पास होने से बड़े उद्योगपतियों द्वारा किसानों का शोषण किया जाएगा और उनकी फसल को मनमाने ढंग से खरीदा जाएगा,जिससे किसानों की दशा और बुरी हो जाएगी,इस मौके पर बोलते हुए मार्किट कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार पप्पल ने कहा के कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है और जब तक ये किसान विरोधी बिल वापिस नहीं लिया जाता तब तक कांग्रेस पार्टी देश भर में किसान विरोधी बिल के विरोध में प्रदर्शन करेगी,उन्होंने कहा के केन्द्र की मोदी सरकार ने हमेशा ही बड़े उद्योगतियों को राहत दी है और बाकी टपके के लोगो को केवल जुंजुना ही दिया है,इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,राजीव शबरा,कैपी आनंद,गौरव पला,चेतन सहदेव,रिंकू सरपंच,हरजीत सिंह, लड्डर परिवार,विजय खोसला,राजपाल चोपड़ा,सोनी प्रदान,सतनाम सिंह,परमिंदर सिंह,पको प्रदान,संदीप सिंह इनके इलावा और कांग्रसी वर्कर मौजूद रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र