Breaking News

पवन सुरी ,गौरव भारद्वाज,गौरव वर्मा अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा में हुए शामिल

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 28 दिसम्बर: (अजय पाहवा )  भारतीय जनता पार्टी जिला क़े पूर्व जिला प्रधान डा.सुभाष वर्मा व जिला भाजपा के  सचिव कैलाश चौधरी के प्रयासों से  पवन सुरी,गौरव भारद्वाज,गौरव वर्मा कांग्रेस को अलविदा कह कर अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल करवाया । भाजपा के जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल, जिला उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा,महेश दत्त शर्मा ने सर्किट हाउस में पवन सुरी,गौरव भारद्वाज,गौरव वर्मा को  डालकर पार्टी में शामिल किया उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधासनसभा चुनावों में वह भाजपा के साथ डट कर खड़े रहेंगे। और जो जिम्मेदारी भाजपा की लीडरशिप देगी उसे पूरी तनदेही से निभाउंगा ! पवन सुरी ने बताया कि वो पहले कांग्रेस के पूर्वी विधान सभा युवा कांग्रेस के उपप्रधान थे ।  भाजपा जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने स्वागत करते हुए कहा कि हम साफ सुथरी एवं ईमानदार राजनीति में विश्वास रखते हैं उन्होंने  कहा की भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने सत्ता पाने के लिए अपनी प्रखर राष्ट्रवाद की नीति से कभी समझौता नहीं किया ! इस मौके पर लुधियाना भाजपा क़े ताजपुर रोड मंडल के प्रधान गुरदीप सिंह सोढी,महामंत्री हरभनस सिंह सलूजा,भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान कुशाग्र कश्यप, एस सी मोर्चा के प्रधान कुलविंदर सिंह,प्रैस सचिव डा सतीश कुमार मौजूद थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …