आँखों, चमड़ी, मैडीसन, ई.एन.टी से संबंधित सरकारी मैडिकल कॉलेज के डाक्टरों द्वारा की गई जांच

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 18 अक्टूबर 2024: अमृतसर नगर निगम द्वारा अमृतसर बल्क वाटर स्पलाई स्कीम के तहत वल्ला के पास बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मुफ्त हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। निगम कमीश्नर गुलप्रीत सिहं औलख के दिशा-निर्देश अनुसार अमृतसर गर्वनमेंट मैडिकल कॉलेज के सहयोग करवाए गए इस कैंप में प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों, कर्मचारियों और आस-पास के गांव वालों का मुफ्त में हेल्थ चैकअप किया गया तथा जरूरत अनुसार जरूरी सलाह भी दी गई। कैंप में मैडिकल कॉलेज के आँखों, चमड़ी, मैडीसन, ई.एन.टी से संबंधित डाक्टरों की विशेष टीम द्वारा मैडिकल उपकरणों से उपस्थित लोगों की हैल्थ जांच की गई। ज्ञात हो की पंजाब सरकार द्वारा शहर में शुद्ध पानी की स्पलाई के लिए वर्ल्ड बैंक के सहयोग से अमृतसर बल्क वाटर स्पलाई स्कीम शुरू की गई है। जिसके तहत अपर बारी दौआब नहर के पानी को साफ करके आने वाले समय में घर-घर स्पलाई किया जाएगा। इस मौक पर जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट की स्वास्थ्य एंव सुरक्षा अधिकारी डा. मौनिका सब्बरवाल ने कहा की किसी भी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए जरूरी है कि प्रोजेक्ट में काम करने वाले कर्मचारी स्वास्थ्य रहें। इसीलिए इस कैंप का आयोजन किया गया तथा स्वास्थ्य जांच की कई सार सुविधाऐं मुहैया करवाई गई। इस अवसर पर डा. रूपिदंर कौर, डा. मैत्री जिंदल, डा. कुनाल बासल, डा. अमनदीप रियात, संजय कुमार, अश्वनी कुमार, रमन शर्मा आदि भी उपस्थित थे।