ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए दो सप्ताह का डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कोर्स 16 जून से शुरू होगा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 13 जून 2025: अमृतसर जिले के ग्रामीण बेरोजगार युवा जो डेयरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए डेयरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उप निदेशक डेयरी अमृतसर, डेयरी प्रशिक्षण एवं विस्तार केंद्र वेरका (अमृतसर) के कार्यालय में 16 जून 2025 से 27 जून 2025 तक चलाया जा रहा है और फॉर्म भरने की तिथि 16 जून 2025 है।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री वरयाम सिंह, उप निदेशक डेयरी अमृतसर ने बताया कि कृषि में विविधता लाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए डेयरी प्रशिक्षण एवं विस्तार केंद्र, वेरका (जिला अमृतसर) में 16 जून से 27 जून 2025 तक 2 सप्ताह का डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कोर्स चलाया जाना है। इस प्रशिक्षण कोर्स में जिला अमृतसर से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित 18 से 55 वर्ष की आयु के कम से कम 10वीं पास बेरोजगार युवक/युवतियां भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद विभाग द्वारा संबंधित को 2 से 20 पशुओं की डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए विभिन्न बैंकों से डेयरी लोन सुविधा प्रदान की जाएगी तथा सामान्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी तथा इसके साथ ही मुद्रा लोन सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है। इस प्रशिक्षण में पशु प्रबंधन, नस्ल सुधार का प्रैक्टिकल करवाया जाएगा तथा कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इच्छुक युवक/युवतियां अपना मूल योग्यता प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड लेकर कार्यालय उपनिदेशक डेयरी अमृतसर में इस संबंध में फार्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डेयरी फील्ड सहायक राजीव कुमार से फोन नंबर 8427170001 तथा ज्योति शर्मा से फोन नंबर 9465725610 पर संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …