Breaking News

अमनदीप क्रिकेट एकेडमी में अमनदीप प्रीमियर लीग 2018 अजोजित


अमृतसर : बाईपास रोड में अमनदीप क्रिकेट एकेडमी में अमनदीप प्रीमियर लीग 2018 क्रिकेट फाइनल मुकाबले में मेजबान एसीए व एफसीआई के बीच मुकाबला हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ओमप्रकाश सोनी और  पुलिस कमिश्नर एस.एस श्रीवास्तव शामिल हुए।  उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं। विधायक सोनी ने कहा कि अमनदीप अस्पताल की ओर से करवाए जा रहे स्पेार्टस टूर्नामेंट से युवाओं को खेलों से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। देश की नई पीढ़ी इन मैचों का हिस्सा बनकर देश और दुनिया तक अपनी पहचान बनाएगी। इस दौरान डॉ अवतार सिंह द्वारा विधायक सोनी और  पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव,को सम्मानित भी किया गया ।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू, क्रिकेटर महिंदर सिंह धोनी के कोच एसपी सिंह, जेस वड़ेच, पंजाबी गायक मनप्रीत संधू, पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव, एसएसपी देहाती परमपाल सिंह, हरिंदर पाल सिंह, दिनेश सिंह, एडीसी संदीप रिषी, रोहित गुप्ता, बीके महता आदि उपस्थित थे।

Check Also

डॉ अजय गुप्ता ने बिजली के दो नए ट्रांसफार्मर लगाने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 अप्रैल 2025केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *