Breaking News

विधायक सोनी के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर हज़ारों समर्थको ने बधाई दी


अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री महाराजा कॅप्टन अमरिंदर सिंह जी द्वारा अमृतसर से सीनियर कोंग्रेसी नेता और पांच बार के विजयता रहे विधायक ओम  प्रकाश सोनी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने पर उनके रानी का बाग स्तिथ सोनी निवास पर हज़ारों समर्थको का बधाई देने पहुंचने शुरू होगए  वर्करों के साथ साथ परिवार के सदस्यों में भी ख़ुशी का माहौल इस तरह बन गया की जैसे विवाह की बीड लग गयी ।  विधायक सोनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की कांग्रेस हाइकमान का धन्यवाद करते हुए कहा की पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है में उसे पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाऊंगा और वर्करों की हर मुश्किल का हल निकालूंगा ।  उन्होंने कहा की जबसे कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली है दिनरात वर्करों और लोगो की सेवा करते आ रहे हैं अब और जिम्मेदारी बढ़ गयी है और जैसे ही गुरु की नगरी की सेवा की है वैसे ही पंजाब की सेवा करने में पीछे नहीं हटूंगा ।  सोनी ने कहा की गुरु राम दास की नगरी की सेवा पहल के आधार पर करूँगा और जो वायदे कांग्रेस पार्टी ने चुनावो के दौरान ने लोगो के साथ किये उन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा ।

 इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी ,प्यारे लाल सेठ ,सुरजीत सिंह कोहली ,विधायक सुनील दत्ती ,शहरी प्रधान जुगल किशोर शर्मा ,समीर जैन ,बी.के बजाज ,अश्वनी कुमार पप्पू ,पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह शबजपुरी ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,रवि कांत,परमजीत सिंह बतरा ,गुरदीप पहलवान,महेश खन्ना ,इंद्र खन्ना ,रशपाल कोटखालसा,शवि ढिल्लों ,.इक़बाल सिंह शेरी ,सुनील कुमार कोटि,कुलभूषण दुग्गल  ,ताहिर शाह,सलीम पहलवान ,राजू किंग , विकी दत्ता ,संदीप धुन्ना ,ऋषि राज ,जगदीप सिंह समरा राजेश ठाकुर,नितिन कपूर ,कर्ण पूरी ,रमन बाबा ,शोभित बब्बर ,गौरव भल्ला ,तनिश बाबा ,मुकेश महाजन अधि उनके साथ थे ।

Check Also

डॉ अजय गुप्ता ने बिजली के दो नए ट्रांसफार्मर लगाने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 अप्रैल 2025केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *