चंडीगढ़ : अकाली दल की महिला विंग कानूनी सलाहकार (राष्ट्रीय) प्रेस के साथ वार्तालाब में टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकारों की कानूनिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि सृष्टि , में प्राणियों के जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण बनाया जाए । यह पवित्र भूमि हमारे प्रमातमा की देन है हमें इसे स्वच व सुंदर बनाना चाहिए ना की उससे दूषित करना चाहिए । सरकार, को पानी में ज़हर, हवा में परदूषण , मिटी में ज़हर डालने वालों को माफ़ नई करना चाहिये । कैप्टन सरकार को दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उनके खिलाफ जाँच कर उन लोगों को सख़्त से सख़्त सज़ा देनी चाहिए जिनकी वजह से पंजाब की पवित्र भूमि दूषित हो रही है अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो लोगों के पास मतदान का अधिकार है जिसके साथ एसे लोकतंत्र को जड़ से निकाल देने में समय नहीं लगेंगे ।
Check Also
पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल हुआ संपन्न सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं का रहा शानदार उत्सव
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 अप्रैल 2025:पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल विभिन्न फिल्म स्क्रीनिंग, संवाद …