चंडीगढ़ : अकाली दल की महिला विंग कानूनी सलाहकार (राष्ट्रीय) प्रेस के साथ वार्तालाब में टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकारों की कानूनिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि सृष्टि , में प्राणियों के जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण बनाया जाए । यह पवित्र भूमि हमारे प्रमातमा की देन है हमें इसे स्वच व सुंदर बनाना चाहिए ना की उससे दूषित करना चाहिए । सरकार, को पानी में ज़हर, हवा में परदूषण , मिटी में ज़हर डालने वालों को माफ़ नई करना चाहिये । कैप्टन सरकार को दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उनके खिलाफ जाँच कर उन लोगों को सख़्त से सख़्त सज़ा देनी चाहिए जिनकी वजह से पंजाब की पवित्र भूमि दूषित हो रही है अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो लोगों के पास मतदान का अधिकार है जिसके साथ एसे लोकतंत्र को जड़ से निकाल देने में समय नहीं लगेंगे ।
Check Also
मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह
कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र