मुख्यमंत्री पंजाब के आगमन के कार्य का शिक्षा मंत्री सोनी ने लिया जयज़ा 

अमृतसर : कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के कल के दौरे को लेके ओ.पी सोनी शिक्षा मंत्री पंजाब की और से गुरु नानक स्टेडियम में चल रहे काम का जायज़ा लिया।  इस मोके पर उनके साथ कमलदीप संघ डिप्टी कमिशनर अमृतसर , एस.श्रीवास्तव पुलिस कमिश्नर अमृतसर , परमजीत सिंह डी.पी.आई , रविंदर सिंह वदिक डिप्टी कमिश्नर विकास , सुबाष चन्दर ,अतिरिक्त  डिप्टी कमिश्नर जनरल , कमलदीप बावा , सहयक कमिश्नर , मैडम  कलिआ , नितीश सिंगला एस.डी.एम् अमृतसर-1 व् आदि उपस्तिथ थे।

सोनी ने गुरु नानक स्टेडियम में चल रहे कार्य का जायज़ा लिया और बताया बताया की मुख मंत्री के आगमन को लेके साडी तयारिया कर दी दी गयी है।  मुख मंत्री के आगमन के दौरान घर पर रोजगार के वादे को पूरा कर  3582 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।  कमलदीप संघा डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने बताया की मुख मंत्री पंजाब के आगमन के कार्य के लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारीयों की ड्यूटी लगा दी गयी है और सरे प्रबंद पूरे करदिये गए है।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *