Breaking News

तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन 41 खाद्ये पदार्थों की जांच-7 सैंपल हुए फेल

जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन लोगों को सुरक्षित भोजन उपलब्ध  करवाने के लिए स्वास्थ्य वि5ााग की अति आधुनिक भोजन  जांच वैन द्वारा भोगपुर में आज 41  भोजन  पदार्थों की जांच की गई जिस में ७ सैंपल फेल पाये गये।
भोजन  सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या भगत  के नेतृत्व वाली टीम द्वारा भो जन पदार्थ जिस में दूध, दही, क्रीम, खंड , हल्दी पाऊडर, कोल्ड डङ्क्षरंक एवं  वाले पानी शामिल है के सैंपल लिये गये। उन्होने बताया कि इस जांच के दौरान वैन द्वारा 7  सैंपल फेल पाये गये।

इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्य 5ागत ने बताया कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन 2ााद्ये पदार्थों के सैंपल की जांच करने का एक ही उदेश्य लोगों को साफ-सुथरा एवं मिलावट रहित गुणवता से भरपूर भोजन उपलब्ध  करवाना है । उन्होने बताया कि यह अतिआधुनिक जांच वैन मौके पर ही खाद्ये पदार्थों की जांच करने के लिए समर्थ है जोकि लोगों को उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले खाद्ये पदार्थो की गुणवता की जांच में सहायता प्रदान कर रही है।

उन्होने कहा कि इस वैन द्वारा लोगों को बुधवार को भोगपूर में 5ाी भोजन  पदार्थों की जांच की जायेगी। इस अवसर पर एनालिस्ट सरबजीत सिंह, रहदेव सिंह, अनिल कुमार, जगजीत सिंह एवं अवतार सिंह भी  उपस्थित थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *