Breaking News

देवलोक ग्रुप ने गुरु गोबिंद सिंह नगर में लगाए गए पौधे

अमृतसर : पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी की अगुवाई में देवलोक ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज मजीठा रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह नगर में नए पौधे लगाए गए ।

इस मौके पर इलाका निवासियों की तरफ से गुरजंट सिंह जंटी ने इस नेक कार्य के लिए देवलोक ग्रुप के सदस्यों और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अनिल जोशी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह पूरे इलाके में ज्यादा से ज्यादा नए पौधे लगाएंगे और इनकी सांभ संभाल भी करेंगे । उन्होंने कहा कि नए पौधे लगाना समय की जरूरत है और देवलोक ग्रुप द्वारा चलाई जा रही पौधारोपण की मुहिम बहुत प्रशंसनीय है जिन्होंने अबतक शहर भर में हजारों में पौधे लगाए हैं और इनकी रेगुलर देखभाल भी कर रहे हैं ।

इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटी, नरिंदर सिंह, मनमोहन सिंह, रजिंदर शर्मा, अजयपाल सिंह गिल, सन्नी, जसपाल सिंह, राम लुभाया, लवी, गुरशरण सिंह, प्रिंस छिब्बर, सतपाल पहलवान, दविंदर मेहरा बबला, इंदर महाजन, हरपिंदर सिंह, राजेश सोनी, हरिंदर सिंह, आकाश सेठी और इलाका निवासी मौजूद थे ।

Check Also

पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल हुआ संपन्न सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं का रहा शानदार उत्सव

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 अप्रैल 2025:पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल विभिन्न फिल्म स्क्रीनिंग, संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *