शिक्षा मंत्री सोनी द्वारा इस्लामाबाद में विकास कार्य का किया शुभारंभ

अमृतसर : ओम प्रकाश सोनी शिक्षा और पर्यावरण मंत्री पंजाब द्वारा इस्लामाबाद क्षेत्र में 12 घरों में टक लगा कर विकास कार्यो की शुरुवात की गयी।  इस मोके पे मंत्री सोनी ने बताया की इस्लामाबाद के क्षेत्र में विकास कार्य को पहल  के आधार पे किया जायेगा और विकास कार्य में किसी भी तरह की कमी नै रहने दी जाएगी। मंत्री सोनी ने बताया की 12  घरों में गलियों और नालियों का काम शुरू कर दिया गया है और जल्दी ही इस को पूरा कर दिया जायेगा।

मंत्री सोनी ने कहा की केंद्रीय हल्का के अधीन आते सारे पार्क का नवीकरण भी किया जा रहा है और सरे पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाए जा रहे है। किशनकोट इलाके में पैदा सरकारी स्कूल की ईमारत को अच्छे ढंग से बनया जायेगा। इस मोके पर पार्षद विकास सोनी , विपन कुंद्रा, विकास मिश्रा, रमेश कुमार, सतपाल के इलावा बड़ी गिनती में इलाके के निवासी उपस्तिथ थे।

Check Also

स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्वीप गतिविधियों के तहत चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2024– डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनशाम थोरी और अतिरिक्त कमिश्नर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *