Breaking News

रीगल फैशन एन्ड फ़िटनेस शो सीजन- 3 की फाइनल ग्रूमिंग क्लास हुई खत्म

 लुधिआना (अजय पाहवा) रीगल फैशन एंड फ़िटनेस शो सीजन-3 जो कि 20th दिसंबर को लुधियाना के चन्दर नगर मल्ली फार्म हॉउस में होगा।विभिन्न शहरों के ऑडिशनस में सेलेक्ट हुए लड़के और लड़कियों को ग्रूमिंग टिप्स देने के लिए आखरी फ्री फैशन ऒर फ़िटनेस वर्कशॉप आयोजित की गई।कैटवॉक,रैंप पर एक्सप्रेशन और मॉडलिंग के गुर बताए गए। फैशन कोरियोग्राफर कृतिका आहूजा और अंगद गिल ने फैशन लड़के और लड़कियों को ग्रूमिंग सेशन दिया और फ़िटनेस कोरियोग्राफर बंटी भोला ने फिटनेस के लड़के और लड़कियों को ग्रूमिंग सेशन दिया।शो डायरेक्टर अमरजोत सिंह ने बताया कि रीगल फिटनेस स्टूडियों लुधियाना का एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है जहां फैशन शो मॉडलिंग तथा अन्य ऑडिशन होते हैं वो भी किसी से बिना कुछ लिए ऑडिशन और शो बिल्कुल फ्री होते है ओर हमेशा ही नशों के खिलाफ एक जागरुक अभियान भी चलाया जाता है।इस दौरान ग्रूमिंग क्लास में मॉडल्स में मेहकदीप कौर,रचिता स्वाइन,शिवानी ठाकुर,छवि,प्रभजोत,कशिश,तान्या,शिवानी मिड्डा,राधिका,पल्लवी,तरनदीप सिंह,तेजी,हरप्रीत सिंह,दीक्षा,जिया,शिवानी,निशांत,गगनदीप,अमन ठाकुर,सोनू,अरुण,अजय आदि शामिल है।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *