सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता और अखंडता की मिसाल: हरविंदर सिंह संधू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 24 नवंबर 2025: पूरा जीवन देश के लिए जीने वाले प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जयंती को समर्पित विशाल ‘एकता पद यात्रा’ का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू द्वारा किया गया, जिसमें पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, भाजपा पंजाब के सचिव व अमृतसर के एकता पद यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी राकेश शर्मा व राकेश गिल विशेष रूप से उपस्थित हुए। यह एकता पद यात्रा हॉल गेट अमृतसर से शुरू होकर गोल हट्टी चौक, बिजली वाला चौक से होती हुई टाउन हॉल स्थित भरावां दा ढाबा के समक्ष पहुँच कर संपन्न हुई। इस पद यात्रा में स्कूली बैंड के साथ विद्यार्थियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ भारत माता की जय के नारों के साथ जनता को देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. राम चावला, सुखमिंदर सिंह पिंटू, कुमार अमित, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, श्रीमति रीना जेटली, श्रीमति रमा महाजन, जिला महासचिव सलिल कपूर, गुरप्रताप सिंह टिक्का, अजयबीर पाल सिंह रंधावा, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, अनुज सिक्का, परमजीत सिंह बतरा, मीनू सहगल, सरबजीत सिंह शंटी, ओम प्रकाश अनार्य, मोहित महाजन, जसपाल सिंह शंटू, पार्षद गौरव गिल, पार्षद विकास गिल, जिला सचिव कपिल शर्मा सविता महाजन, शक्ति कल्याण, मनिंदर सिंह ठेकेदार, मनीष शूर, सौरभ कपूर, सन्नी राजपूत, बलविंदर कुमार बब्बा, पवन चावला आदि उपस्थित थे।


हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने भारत को ब्रिटिश शासन में आजाद करवाने तथा देश की 562 रियासतों को आज के भारत में विलय करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने अदम्य साहस और संकल्प के साथ राष्ट्र के राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे भारत की एकता अखंडता सुनिश्चित हुई। देश की एकता और अखंडता के प्रतीक कहे जाते लौहपुरुष सरदार पटेल जी का जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनको श्रद्धांजली देने तथा जनता को उनके उद्देश्य के प्रति जागरूक करने हेतु इस पद यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसका लक्ष्य समाज में एकता और अखंडता का संदेश दिया है। उन्होंने सभी को सरदार पटेल जी के दर्शाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 597 फुट दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ती बनवाकर उनका सम्मान किया है। कांग्रेस ने देश में नक्सलवाद, आतंकवाद क्षेत्रवाद का बढ़ावा दिया। लेकिन देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर का भारत में बिले करके जहाँ भारत को एक किया है, वही नक्सलवाद और आतंकवाद की कमर को तोड़ने का भी काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का संकल्प पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी भारत की आवाज़ विश्वभर में बुलंद कर रहे है। जो देश कभी भारत में 200 वर्ष तक शासन करते रहे, आज वहीं भारत की शक्ति और सम्मान को स्वीकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व मंचों से भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा बुलंद करते हैं और आज सारा विश्व भारत की ओर सम्मान से देख रहा है। भारत आज आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो सरदार पटेल के सपनों की पूर्ति की दिशा में एक मजबूत कदम है।


इस अवसर पर रोमी चोपड़ा, सुधीर अरोड़ा, संभव जॉली, रमन राठौर, नीरज राजपूत, कर्णबीर सिंह, किशोर रैना, अमित अबरोल, सुखदेव सिंह हनेरियां, नूरीन महाजन, सतीश पुंज मोहना, संजीव शर्मा, जसविंदर सिंह, मोनू महाजन, नरेश रिको, सन्नी शर्मा, अतुल मेसी, विक्रम दन्दोना, गौरव भाटिया आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता व आम लोग उपस्थित थे।

Check Also

जिला स्तरीय समारोह में मेजर सिंह को किया गया सम्मानित

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 जनवरी 2026: जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर गुरु नानक …